Ahmedabad Plane Crash : 242 यात्री थे सवार. 

डेस्क: 242 यात्रियों से भरे इस विमान की दु्घटना की सूचना मिलते ही अन्निशमन और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में हाथ बंटाया। घटनास्थल से वस्त्रपुर तक धुआं साफ नजर आ रहा था। अधिकारियों की ओर से फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं की गई है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। विमान रिहायशी क्षेत्र के नज़दीक गिरा , जिससे चिंता और बढ़़ गई है।

Leave a Comment