Search
Close this search box.

ट्रक से अज्ञात चोरों ने किया डीजल चोरी।

न्यूज4बिहार: नगरा थाना क्षेत्र के नगरा मोहल्ला के समीप से बुधवार के देर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक का तेल चोरी कर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उक्त ट्रक नगरा निवासी मो इरशाद कुरैशी का बताया जाता हैं। जिसकी सूचना स्थनीय थाना में दिए। दिए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि मेरे घर के सामने ट्रक खड़ा था और घर के सामने सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। सुबह में उठे तो देखे की ट्रक का टंकी का कवर नीचे गिरा हुआ था और टंकी में 360 लीटर डीजल का चोरी कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज चेक कर पता चला कि रात्रि 12:32 बजे एक सफेद कार ट्रक के बगल में खड़ी हुई और दो आदमी उतर कर टंकी से तेल चोरी कर लिया और लगभग 12:41 में कार चली गई। या नौ मिनट के अंदर 360 लीटर डीजल चोरी कर फरार हो गए । इस संबंध में थानाध्यक्ष बिजय रंजन कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जाँच पड़ताल किया जा रहा हैं।

Leave a Comment