Search
Close this search box.

मशरक के गोपालवाड़ी में मुर्गी फार्म में लगीं आग ,4 हजार मुर्गी समेत लाखों की संपत्ति जली 

न्यूज4बिहार: मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में अवस्थित मुर्गी फार्म में भीषण आग लग गई।आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। मुर्गी फार्म बेन छपरा के पवन कुमार सिंह पिता मैनेजर सिंह की बताई गयी। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अचानक आग की तेज लपटें उठने लगी जब तक ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया जाता आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। वही पवन कुमार सिंह ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और फार्म को जलाकर राख कर दिया जिसमें 4 हजार मुर्गी , मुर्गी के खाने वाला दाना दो लाख का और बर्तन 1 लाख रुपए का जलकर राख हो गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई पर जब तक फायर ब्रिगेड टीम पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। वहीं आपकों बता दें कि बीते साल भी बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी थी जिसमें भी लाखों की संपत्ति जली थी पर पीड़ित को कोई भी मुवाअजा नहीं मिल पाया है वहीं फिर से आग लग गई है जिंससे पीड़ित पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं।

Leave a Comment