न्यूज4बिहार : छपरा में एक बार फिर अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने बीड़ी नहीं देने पर एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा पंचायत के लेरुआ गांव स्थित सुरेश महतो के चिमनी पर घटित हुई है। घटना गतरात्रि करीब 9 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है की बाइक पर सवार कुछ अपराधी चिमनी पर पहुंचे जहां चार मजदूर काम कर रहे थे। तभी अपराधियों के द्वारा बीड़ी की मांग की गई, जिस पर मजदूर ने कहा कि हम बीड़ी नहीं पीते हैं। तब उसे चेमनी से नीचे बुलाया और उसके सीने में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही मजदूर फिर वापस ऊपर गया और गिर कर दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। जिसके बाद सूचना मिलते मढ़ौरा थाना मौके पर पहुंच, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
मृत मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला के कुसांदी थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय लवलीन कुमार के रूप में की गई है। लवलीन 15 दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए आया था। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।