अमनौर (सारण)खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप फटने से घर मे आग लग गयी जिसमे एक महिला समेत पांच ब्यक्ति आग से झुलसकर हुए बुरी तरह झूलस गये ।घटना गुरुवार की रात्री की है. वहीं घायल व्यक्ति अमनौर थाना क्षेत्र के बलहा गांव के सुनील शर्मा पिता रामदास शर्मा 50 वर्ष,राजू शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा 45 वर्ष,चंदन शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा 25 वर्ष सुमित कुमार पिता सुनील शर्मा 10 वर्ष,सबिता देवी पति अजय शर्मा 25 वर्ष बताये जातें है। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रअमनौर में कराया गया।जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कई की गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया ।घटना के सम्बंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि घर मे खाना बनाने जा रहे थे गैस सिलेंडर के पाइप में पहले से गैस का रिसाव हो रहा था।सभी खाना बनाने की शुरुआत कर रहे थे।किसी को पता ही नही चल पाया,किचेन रूम में बल्ब लगा हुआ था।अचानक बिजली आई आग पकड़ लिया।आग लगने पर खाना बना रही महिला के झुलसने के बाद अचानक चीख पुकार की आवाज आई घर के सभी सदस्य बीच बचाव को दौड़े ।आग बुझाने व एक दूसरे को बचाने के क्रम में सभी आग के प्रभाव में पड़ते गए,जिससे सभी बुरी तरह घायल हो गए।इनके चीख पुकार को सुन गांव के सैकड़ो लोग बीच बचाव को दौड़े किसी तरह गैस बुझाया गया,लोगो ने लोटा बाल्टी से आग को बुझाया,तबतक अग्निसामन की गाड़ी भी आ धमकी. ग्रामीणों ने घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, घटना को सुन अस्पताल में लोगो की हुजूम जुट गई. जिसके बाद यह घटना आस पास के लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।