Search
Close this search box.

एक देसी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस के साथ कल्याणपुर पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार।

समस्तीपुर : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान मंगलवार की दोपहर मेंबताया कि विगत 7 मई को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकरीडीह गांव में राजेश सहनी के घर के पास शादी समारोह में संजय सहनी के द्वारा एक देसी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस के साथ लेकर चमकाने के आरोप में कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया ।घटना के संबंध में बताया गया कि पुलिस अवर निरीक्षक राधा मोहन सिंह सिपाही 128 निरंजन कुमार 791 योगेश कुमार 74 प्रभास कुमार के साथ रात्रि गश्ती में प्रस्थान किए गुप्त सूचना मिलने पर बरहेता गांव के राजेश सहनी के घर के पास शादी समारोह में एक व्यक्ति अपने पास देसी पिस्तौल लेकर चमका रहा है। गश्ती दल ने बरिए पदाधिकारी को सूचित करते हुए सत्यापन व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पकड़ी डीह राजेश सहनी के घर की ओर प्रस्थान किए ,जैसे ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति राजेश के घर के पास शादी समारोह में निकलकर भागने लगा सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उक्त पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर बाये कमर से एक देसी पिस्तौल तथा एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान 32 वर्षीय मनोज सहनी, डढ़िया अशाधर वार्ड,05 थाना अंगार घाट जिला समस्तीपुर के रूप में पहचान की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक ओप्पो कंपनी की मोबाइल ₹2200नगद एक देसी कट्टा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद की गई ।छापेमारी में सहयोग करने वाले में थानाध्यक्ष गौतम कुमार एसआई प्रिया कुमारी राधा मोहन सिंह ए एसआई मुकेश शर्मा सक्रिय सहयोग में शामिल थे। उक्त आशय की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने दी।

Leave a Comment