न्यूज4बिहार : छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाने के खरीदाहा के समीप एक अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक पर सवार दो युवको को रौंद दिया जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक जीवन व मौत से लड़ रहा है।मृतक धर्मेन्द्र राय(30) भेल्दी थाने के शिकारपुर गांव के सत्यदेव राय का पुत्र बताया जाता है।वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक कोरेया गांव के हरिलाल राम का पुत्र राकेश राम है।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के शिकारपुर गांव के धर्मेन्द्र राय व कोरेया गांव के राकेश राम एक ही बाइक पर सवार होकर एनएच के रास्ते सोनहो की ओर जा रहे थे तभी मकेर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।एनएच पर लहुलुहान पड़े दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया जहां शिकारपुर गांव के धर्मेन्द्र राय की मौत हो गई।वहीं दूसरे युवक राकेश राम का इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।हादसे के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।गंभीर रूप से जख्मी धर्मेन्द्र राय के छपरा सदर अस्पताल में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।