Search
Close this search box.

पानापुर में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी दो दुकानों में आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

न्यूज4बिहार (सारण) : सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर बजार में रविवार के देर रात्रि में आचनक दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने से एक चाय की दुकान और एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बेलौर गांव निवासी संजय साह का चाय पकौड़े का दुकान और चौसा गांव निवासी श्री भगवान शर्मा का इलेक्ट्रॉनिक दुकान बेलौर बजार में है। शाम में दुकान बन्द करके श्री भगवान शर्मा अपने घर चले गए थे और संजय साह अपने चाय की दुकान में ही सोए हुए थे कि आचनक गैस सिलेंडर लीक हुई और चाय दुकान समेत बगल के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भी आग लग गई। आग लगने से आस पास के लोगो में खलबली मच गया और ग्रामीणों द्वारा आग लग जाने की सुचना नजदिकी थाना पुलिस पानापुर को दिया गया। जिसमे पानापुर थाना के द्वारा मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ी भेज दिया गया। जिसमे फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया। मामले में पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकान में आग लग जाने से लाखो की संपत्ति जल के खाक हो गई।

Leave a Comment