Search
Close this search box.

मशरक में प्रेम प्रसंग में युवक की लोहे के खोनती से निर्मम हत्या, पुलिस शव के खोजबीन में जुटी।

कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण।

मशरक थाना क्षेत्र के अरना पंचायत के बरवाघाट बलुआ टोला गांव में रविवार को प्रेम प्रसंग में युवक को बंद घर में निर्मम तरीके से लोहे की खोनती से हत्या कर शव को गायब करने का मामला सामने आया है। मौके पर थाना पुलिस पहुंच शव को खोजबीन करने में जुट गयी है। मृतक बलुआ टोला गांव निवासी मुन्ना साह उम्र 22 पिता मेघन साह हैं। वह अरना के बड़वाघाट बाजार पर जेनरल सह श्रृंगार स्टोर की दुकान चलाता हैं। परिजनों ने बताया कि युवक बलुआ टोला गांव में मंदिर पर रात्रि में आर्केस्ट्रा देखने गया था जब देर रात घर नहीं लौटा तों परिजनों ने उसे खोजबीन की पर कोई पता नहीं चल पाया सुबह में युवक के घर से सामने ग्रामीण सड़क पर खून के छिटे देख खोजबीन शुरू की गई तो बगल में टुनटुन साह के बंद मकान में चौकी पर खुन गिरा पाया गया वही आंगन में लोहे की खोनती भी खून में सनी थी लोगों को जानकारी होते गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दारोगा राजेश कुमार रंजन ने दल बल के साथ पहुंच मौके पर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया वही शव की खोजबीन शुरू कर दिया गया है। वैसे घटना के बारे में गांव में चर्चा है कि युवक का पड़ोस के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग का मामला चलता था उसी को लेकर युवक की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। वैसे जो भी मामलेे का उद्भेदन शव मिलने के बाद ही पता चल सकता है।

Leave a Comment