न्यूज4बिहार: पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राष्ट्रीय जनता दल का कर्पूरी जयंती समारोह शुरू हो गया है। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। उनके साथ बड़े बेटे तेजप्रताप यादव तथा छोटे बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी नजर आए हैं। सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि ये सम्मान बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए।
वही तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि आज हमारी मांगे पूरी हुई। हमने हमेशा से ये मांग किया है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना चाहिए और आज सफल हुआ।