मौसम विभाग ने चार जिलों में बारिश और व्रजपात का किया अलर्ट जारी
News4Bihar डेस्क: मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से शाम 5 बजे तक के लिए अलर्ट किया गया है.शाम पांच बजे तक चार जिलों में वज्रपात, गरज के साथ बारिश,आंधी की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में बताया है कि बिहार के सारण,सिवान,रोहतास और पटना जिला में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. साथ हीं ओलावृष्टि की भी आशंका व्यक्त की गई है.
बता दें कि इसके पहले दो जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बिहार के कई हिस्सों में जहां तापमान अधिक है. लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है. बिहार के ज्यादातर हिस्सों में मौसम अच्छा होने के आसार हैं. वही कुछ जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान के भी रिपोर्ट है.
बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन 14 और 15 मई को बारिश के साथ आंधी तूफ़ान भी आएगा. उसमें सुपौल, अररिया, मधेपुरा , किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, शामिल हैं. सिर्फ़ गुरुवार को जहां बारिश और आंधी तूफ़ान के आसार हैं उनमें कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगडिया, जमुई जिला का कुछ हिस्सा शामिल है.
By Dharmendra Kumar