न्यूज़4बिहार: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने आदेशों को लेकर चर्चा में रहते है। इसी कड़ी में उन्होंने सभी जिलों के डीएम के लिए आदेश जारी किया है। अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को गेस्ट टीचर पढ़ाने वाले है। इसके लिए अपर मुख्य सचिव ने आदेश दिया है।राज्य में शिक्षकों की भर्ती होने तक कमी वाले स्कूलों में गेस्ट टीचर छात्रों को पढ़ायेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी डीएम को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों से स्कूल का हाल नियमित लें। आउटसोर्सिंग से गेस्ट टीचर की ली जाएगी सेवा
सरकारी स्कूलों में जहां शिक्षकों की कमी है, वहां नियमित भर्ती होने तक गेस्ट टीचर पढ़ायेंगे. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी डीएम और डीडीसी को यह जानकारी दी है. सभी प्राचार्यों को कहा गया है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक जहां शिक्षकों के पद खाली हैं, वहां आउटसोर्सिंग से गेस्ट टीचर की सेवा ली जाए. अपर मुख्य सचिव केके पाठन ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि एक जुलाई से स्कूलों में शुरू हुई निगरानी व्यवस्था के बाद स्कूलों की कमियों व समस्याओं को सुलझाने के लिए विभाग ने कई कदम उठाये हैं. ऐसे में विभाग ने सभी डीएम और डीडीसी से अनुरोध किया है कि सभी व्यक्तिगत रूप में रूचि लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक करें।