Search
Close this search box.

तेजस्वी के इस्तीफे की मांग पर भाजपा का हंगामा, कुर्सियां पटकीं।

   न्यूज4बिहार: विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने भारी हंगामा किया। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही बाधित की वेल में आकर नारेबाजी की और कुछ सदस्यों ने वेल में आकर रिपोर्टर की कुर्सी को उठाकर टेबल पर पटक दिया. हंगामे और शोरशराबे के कारण सदन की कार्यवाही महज 16 मिनट ही चल पायी. प्रश्नोत्तर काल नहीं हो पाया. अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के समझाने के बाद भी जब भाजपा के सदस्य अपनी सीट पर नहीं लौटे तो सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक लिए स्थगित कर दी गयी. दोपहर बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा के सदस्य फिर वेल में आकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की। हंगामे के बीच ही जीएसटी संशोधन विधेयक को पारित कर दिया गया और सदन की कार्यवाही बुधवार के दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इधर, सदन के बाहर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा झूठ की बड़ी फैक्ट्री है. जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में • आरोप पत्र को झूठा बताते हुए कहा कि यह न तो पहला है और न अंतिम।

Leave a Comment