Search
Close this search box.

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम आज जारी, यू अपने मोबाइल से करे चेक।

Bihar Board 10th Result 2022 Today: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की बिहार बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज कुछ घंटे बाद दोपहर एक बजे घोषित किया जाएगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक (Class 10) रिजल्ट समिति की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर घोषित किया जाएगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर की ओर से बुधवार को बताया गया था कि 31 मार्च 2022, गुरुवार को दोपहर 01:00 बजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का परीक्षाफल जारी करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे। मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी। परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट का लिंक जैसे ही एक्टिव होगा आप यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।आपको बता कि बिहार बोर्ड 10वीं छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन 17 मार्च को ही पूरा हो चुका था। मोतिहारी जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों में पर्चा लीक होने के कारण दोबारा परीक्षा हुई है वहां के छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन भी 27 मार्च तक पूरा कर लिया गया है। कॉपियों की चेकिंग के बाद टॉपर्स की कॉपियों की री-चेकिंग टॉपर्स का इंटरव्यू भी हो चुका है।

Leave a Comment