Search
Close this search box.

वोट करें देश गढ़ें’ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज/भागलपुर : प्रभात खबर द्वारा आयोजित ‘वोट करें देश गढ़े’ रैली में मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार और डॉ. बासुकी कुमार की अगुवाई में स्वयंसेवक/स्वयंसेविका ने हिस्सा लिया। रैली सी. एम. एस. हाई स्कूल, भागलपुर से आदमपुर होते हुए घंटा घर और फिर घंटा घर से माणिक सरकार चौक होते हुए सी. एम. एस. हाई स्कूल, भागलपुर पहुंची। उसके बाद इकाई 1 के स्वयंसेवक/स्वयंसेविका एमबीए विभाग के चहारदीवारी के बगल में अतिक्रमण हटाए गए स्थल पर कार्यक्रम पदाधिकारी डा० विजय कुमार के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार भी मौजूद रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरिओम, अक्षय, दुर्गेश, आशिष, रुपेश, दीपशिखा खुशी, निशा, निक्की आनंद, रंजना आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment