Search
Close this search box.

आपदा से संबंधित डीएम ने की बैठक

न्यूज़4बिहार/भागलपुर | आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा की अध्यक्षता में भागलपुर जिला अंतर्गत समीक्षा भवन में आपदा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्देश दिया गया की अग्नि से सुरक्षा हेतु विशेष कर अस्पताल से निकले वेस्ट मैटेरियल को जलाया नहीं जाए बल्कि बायो तकनीक विधि से डिस्कम्पोज़ कराई जाए। सभी सरकारी भवनों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया। इन दिनों अस्पतालों में आग लगने की घटना मैं काफी वृद्धि हो गई है जिसको रोकने के लिए पूर्व से ही समुचित तैयारी की जानी चाहिए। बैठक में निर्देश दिया गया कि तैराकी का प्रशिक्षण प्राय पुरुषों को ही दिया जाता है, इस प्रकार का प्रशिक्षण महिलाओं को भी दिया जाना आवश्यक है। बैठक में निर्देश दिया गया कि भूकंपरोधी मानक के अनुसार ही भवनों का निर्माण किया जाए, इस कार्य हेतु सभी को जागरुक करने की आवश्यकता है। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के सहयोग से एक टीम तैयार कराई जाए जो सभी पुराने भवनों के जीर्णाेद्धार हेतु आवश्यक कार्य करेंगे जिसका प्रशिक्षण उन्हें प्राधिकरण द्वारा दिया जाएगा। जल जीवन हरियाली अंतर्गत वृक्षारोपण हेतु निर्देश दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी डा0 नवल किशोर चौधरी, नगर आयुक्त भागलपुर, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया/कहलगांव, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल भागलपुर, कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी. पूर्व भागलपुर, कार्यपाक अभियंता पी.एच.ई.डी. पश्चिम भागलपुर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल भागलपुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment