Search
Close this search box.

नो इंट्री में घुसकर एक हाइवा ने केले बेचने वाले को कुचला।

न्यूज4बिहार/विभूति सिंह | भागलपुर जिला अंतर्गत औधोगिक थाना क्षेत्र के बाबू वीर कुंवर सिंह चौक से सबौर जाने वाली मोढ़ पर सुबह तड़के परबत्ता थाना क्षेत्र के बोरबा निवासी मनोज कुमार मंडल को नो इंट्री में घुसकर एक हाइवा ने कुचल दिया।मौके पर ही उनकी मौत हो गई।वहीं ग्रामीण और मृतक ने आगजनी और सड़क जाम कर कर हंगामा शुरु कर दिया।स्थानीय लोग जीरो माईल थाना पुलिस पर ये आरोप लगाते नजर आए कि पुलिस ट्रक वालों से नो इंट्री में घुसाने के लिए अवैध वसूली करती है जिसके कारण ये घटना हुई है।बहरहाल जीरोमाइल थाना अध्यक्ष कौशल भारती अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं।मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों को शांत करने की कोशिश की जा रही है।खबर लिखे जाने तक मृतक का शव घटनास्थल पर ही था।

Leave a Comment