आज PPL के फाइनल मुकाबले में भकुरा ने चान्दपुरा पर सात विकटो से जीत दर्ज कर कप पर जमाया कब्जा

आज PPL के फाइनल मुकाबले में भकुरा ने चान्दपुरा पर सात विकटो से जीत दर्ज कर कप पर जमाया कब्जा

छपरा: इसुआपुर प्रखंड के पुरसौली मे PPL का फाइनल मुकाबला का उद्घाटन YPL संयोजक सुधीर सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। वही क्रिकेट व राजनीति को ध्यान में रखते हुए सुधीर सिंह ने एक बहुत ही अच्छी बात कही की किसी को भी क्रिकेट लीग के मंच से राजनीति की बात नही करनी चाहिए. क्रिकेट लीग के मंच से राजनीति कर कोई नेता नही बनता। वही आज का यह फाइनल मुकाबला भकुरा और चान्दपुरा के बीच खेला गया। जिसमें भकुरा के टीम ने इस फाइनल मुकाबले को सात विकटो से जीत लिया।

इस फाइनल मैच को देखने आए सभी दर्शकों से कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने अपील किया गया कि सावधानी बरतकर खुद बचें एवं दूसरे को भी बचाएं। वही पुरसौली प्रीमियर लीग के मैच के इस फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि के रूप में युवराज सुधीर सिंह (YPL संयोजक), सोनू सिंह ( भावी मुखिया प्रत्याशी डटरा पुरसौली), बेबी सिंह, गीतू सिंह (जिला पार्षद), पुष्पा सिंह (जिला पार्षद), अजय राय (संयोजक किसान एकता मंच), एवं सैकड़ों अथितियों से साथ इस फाइनल मैच को देखने हज़ारों के भीड़ में दर्शक आए हुए थे।

पुर्णवासी यादव न्यूज4बिहार सारण.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *