पीएम किसान क्रेडिट योजना के नाम पर किसानों के उम्मीदों की हत्या कर रही है सरकार-अजय राय

पीएम किसान क्रेडिट योजना के नाम पर किसानों के उम्मीदों की हत्या कर रही है सरकार-अजय राय

Report-Puranwashi Yadav/ News4Bihar

सारण- तरैया में आयोजित प्रेस वार्ता में किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय ने संबोधित करते हुए कहा है कि पीएम किसान क्रेडिट योजना क्षेत्र के किसानों के लिए छलावा साबित हो रही है नोटबंदी एक जुमला के भाती पीएम किसान योजना भी किसानों के लिए जुमला है, क्षेत्र के सभी किसान बैंकों के लगातार चक्कर लगा रहे हैं लेकिन क्षेत्र से कुल 10% किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है ऐसे में किसानों को फिर से विधानसभा चुनाव में ठगने के लिए सरकार विज्ञापन और मीडिया के माध्यम से फ़र्ज़ी अकड़े जनता के सामने रख कर अपना जाल बिछा रही है, किसान भाइयों का आर्थिक और मानसिक रूप से सरकार द्वारा दमन और शोषण किया जा रहा है ,श्री राय ने कहां की सरकार के इस नीति का पुरजोर विरोध होना चाहिए जिसने अन्नदाता को पुनः ठगने की साजिश रचा है,वार्ता के दौरान समाजसेवी रमेश राय ,राजद युवा नेता अकिलेश यादव उपास्थि हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *