सारण: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है। पहलेजा घाट से लेकर हरिहर नाथ मंदिर सोनपुर तक पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी नियंत्रण कक्ष से की जा रही है, ताकि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा सके।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। साथ ही साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
#कार्तिकपूर्णिमा #गंगास्नान #सोनपुर #Saran #CCTVMonitoring















