Search
Close this search box.

कुमारी अणिमा तथा चिरंजीवी शशांक का रिंगसिरोमनी समारोह सम्पन्न

कुमारी अणिमा तथा चिरंजीवी शशांक का रिंगसिरोमनी समारोह सम्पन्न

न्यूज4बिहार : पत्रकार रजनीश रंजन के छोटे भाई नीरज तिवारी की प्रथम पुत्री कुमारी अणिमा का रिंगशिरोमणि समारोह संपन्न हुआ। यह रिंग सेरेमनी समारोह सिवान जिले के बसंतपुर स्थित सुमित्रा शादी पैलेस में कराया गया । इस समारोह में करीब 300 लोग उपस्थित थे। जिसमें वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय काजरिया टाइल्स के रूपेश कुमार सिंह उर्फ राजू जी,मुखिया राजीव रंजन सिंह उर्फ गुनु सिंह, अजमल रहमानी,अरबिंद चौरसिया, उप प्रमुख डब्लू ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही कार्यक्रम में इसुआपुर के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। वही वर पक्ष के बड़े पापा श्री हृदयानंद तिवारी , पिता उमेश तिवारी ,माता सावित्री देवी बड़े भाई इंजीनियर श्रेयांश तिवारी के साथ परिवार तथा गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इन लोगों की उपस्थिति में कुमारी अनीमा तथा कुमार शशांक ने एक दूसरे को अंगूठी पहना कर सगाई की रस्म पूरी की तथा एक दूसरे को अपने जीवन साथी के रूप में स्वीकार किया। सिवान जिले के भगवानपुर थाना के पिपरहीया गांव निवासी उमेश तिवारी के बड़े पुत्र शशांक तिवारी तथा छपरा जिला के इसुआपुर थाना के संढ़वारा गांव के नीरज तिवारी की पुत्री कुमारी अनीमा के जीवन साथी बन रही जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा तथा अपना आशीर्वाद दिया। इसके पूर्व जिला परिषद तथा लोक गायिका पुष्पा सिंह के गीतों से वातावरण सुहावना बना रहा।कार्यक्रम का संचालन मनन गिरी मधुकर, छपरा के पत्रकार राकेश कुमार सिंह , विपिन कुमार मिश्रा,दिनेश कुमार सिंह, डॉ पी के परमार,हरेराम राम,मुकेश चौरसिया, सूरज श्रीवास्तव ,बिजय राय उच्च न्यायालय के अधिबक्ता राधाकृष्ण त्रिपाठी, पूर्ब मुखिया श्रीभगवान बैठा,शिक्षक जवाहिर राय,इरशाद आलम,झूलन सिंह कुशवाहा आदि ने किया।

Leave a Comment