Search
Close this search box.

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- दिनांक – 26.03.23 को बंगरा थानान्तर्गत हुये मुजफ्फरूल हक हत्या कांड की गुत्थी सुलझी हत्या के मुख्य साजिशकर्ता मो० अफरोज अहमद उर्फ गिन्नी को बंगरा थानान्तर्गत वार्लेस चौक से किया गया गिरफ्तार। हत्या में प्रयुक्त एक भी०मो० कम्पनी का मोबाईल बरामद

घटना का विवरण: अप्राथमिकी अभियुक्त मो० अफरोज अहमद एवं जॉकी अहमद के विरुद्ध पूर्व से जमीन का विवाद चला आ रहा है। जॉकी अहमद अनपढ है इसलिये मृतक मुजफ्फरूल हक इसका कागजी काम करने में सहयोग करता था। दिनांक 23.03.23 को अप्राथमिकी अभियुक्त मो० अफरोज अहमद 02. मो0 फिरोज 03. मो० मिंटू व अन्य अज्ञात साथ मिलकर विवादित जमीन पर घर बना रहा था। जिसका विरोध मृतक मो० मुजफ्फरूल हक एवं मो० जॉकी अहमद के द्वारा किया गया तथा इस संबंध में मृतक के बताये अनुसार मो० जॉकी अहमद द्वारा अनुमंडल दण्डाधिकारी महोदय के यहाँ जाकर विविध वाद पत्र सं0-179/23, दिनांक 23.03.23 दर्ज कराया गया तथा दखल करने से रोक दिया गया। इस रंजीश के कारण अप्रथमिकी अभियुक्त मो० अफरोज द्वारा मृतक मुजफ्फरुल हक की हत्या करने की योजना बनायी गयी।योजना के अनुसार दिनांक 25.03.23 को समय 07:30 बजे मृतक मो० मुजफ्फरुल हक अपने साईकिल से बघौनी जाने के लिये अपने घर से निकले थे बघौनी जाने के क्रम में मदरसा से पूरब की ओर बैंक की तरफ जाने वाली रास्ता में सुनसान जगह पर 01 मो0 फिरोज एवं मो० अफरोज अहमद का नतीजा मो० मिंटू के द्वारा गोली मारकर मृतक मो० मुजफ्फरुल की हत्या कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हत्या के मुख्य आरोपी मो० अफरोज उर्फ गिन्नी पे० मो० कासीम स० डीहसरसौना थाना एन०एच० बंगरा जिला समस्तीपुर को वालेंस चौक से गिरफ्तार किया गया है। कांड में बी० ना० कम्पनी का मोबाईल भी बरामद किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जा रही है।

बरामदगी
01. पी०भ० कम्पनी का मोबाइल- 01.
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता*
01. मो0 अफरोज अहमद उर्फ गिन्नी के मो० कासीम सा० डीह सरसीना थाना एन०एक बंगरा जिला समस्तीपुर।
अप्राथमिकी अभियुक्त मो० मिंटू का अपराधिक इतिहास- 01 बंगरा थाना कांड सं0-79/18, दिनांक 20.10.18 धारा-379 ना० द०वि० ।
02. बंगरा थाना कांड सं0-18/21, दिनांक-1502.21 धारा-304 (ए०) ना० द०वि०
03. बंगरा थाना कांड सं0-14/ 21 दिनांक 14.02.21. धारा 147/148/341/323/379/504
/ 506 भा० द०वि०।
04.
बंगरा थाना कांड सं0-38/22, दिनांक 05.04.22 धारा-341/323/324/325/379
/504/506 / 34 भा० द०वि०
05. बलिगाँव थाना कांड सं0-90/20 दिनांक 03.06.20 धारा-399/402 / 414 ना० द०वि० 25 (1-बी०) ए0/26/35 आर्म्स एक्ट 06. मथुरापुर ओ०पी० कांड सं0-290 / 18, दि०-21.10.18, धारा-414 भा०द०वि० ।

दर्ज कांड
01. एन0एच0 बंगरा थाना कांड सं0-38/23, दिनांक- 26.03.23, धारा-302/34 एक्ट।

Leave a Comment