Search
Close this search box.

ज़िले का कुख्यात शराब माफिया समेत तीन को एसटी एवं जिला पुलिस ने दबोचा

न्यूज4बिहार: समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त रूप से की गई छापेमारी में हत्या, लूट, डकैती समेत दर्जनों कांडों में वांछित और जिले के टॉप टेन अपराधियों में से एक कुख्यात शराब माफिया प्रभात चौधरी और उसके दो सहयोगी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो और एक कार, फर्जी सिम लगा हुआ 13 मोबाइल एवं 5500 रुपए नगद बरामद किया है। गुरुवार को कल्याणपुर थाना में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जिले के टॉप टेन अपराधियों एवं शराब माफियाओं की सूची बनाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए राज्य और राज्य के बाहर छापेमारी की कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। विशेष टीम के द्वारा ही आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कल्याणपुर थाना पुलिस के सहयोग से जिले के टॉप टेन अपराधियों में से एक और दर्जनों कांडों में वांछित कुख्यात शराब माफिया प्रभात चौधरी एवं उसके अन्य दो सहयोगी अपराधियों को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पुलिस में भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किया है। गिरफ्तार अन्य दो अपराधियों की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के नीमा चकहैदर निवासी सरविंद चौधरी के पुत्र रवि कुमार चौधरी एवं कुढ़वा निवासी जितेंद्र के पुत्र अमरजीत कुमार दास के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों अपराधी के द्वारा दो-तीन गाड़ियों से एक साथ इकट्ठा होकर शराब की बड़ी खेप उतारकर वितरण करने की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि प्रभात चौधरी के ऊपर कल्याणपुर और चकमेहसी थाना में डेढ़ दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं। पुलिस की छापेमारी टीम में कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार, चकमेहसी थानाध्यक्ष चंद्रकिशोर टूड्डू, एसआई संजय कुमार, एसआई राजकिशोर राम, एसआई प्रिया कुमारी, एसआई दिव्य ज्योति कुमारी, एएसआई बांके बिहारी राय एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

रिपोर्ट अनिल चौधरी समस्तीपुर।

Leave a Comment