Search
Close this search box.

बिथान में माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूट मामले का हुआ उद्भेदन।

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कारवाई बिथान थानाअंतर्गत सिहमा फेलवारी के बिच माइक्रो फाइनेंस कर्मी को मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधीयों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था!

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक समस्तीपुर के द्वारा पटना के उदभेदन एवं अज्ञात अपराधी के गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर चापामारी कर पटना का सफल उदभेदन करते हुए दिनी गई मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। तथा अभियुक्त ओम प्रकाश उम्र 23 वर्ष पे दिलीप कुमार व ग्राम मुददार पाट थाना खानपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का स्वीकरोति व्यान तथा तकनिकी अनुसंधान से अन्य अपराधियों की पहचान की जा है जिनकी रफ्तार हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। गिरिफ्तार अभियुक्त का नाम पता –

ओम प्रकाश उम्र 23 वर्ष पे, दिलीप कुमार राय ग्राम गुददार पाट बाना खानपुर जिला समस्तीपुर कोम प्रकाश का अपराधिक इतिहास

01.33:23 दिनांक 22.03.23 धारा 356/379.सा.द.पि. |

02.खानपुरा 28/23 दिन 02.02.23. धारा 272/273 भा.द.वि. एवं 30 (a).30(c) बिहार मधु निषेध एवं उत्पाद | 03. ताजपुर थाना कांड संख्या 53/23 दिनांक 02-02-23 धारा 120(6)/420/419467/468/भा.द.पि.

30 (C) /30 (D)/30 (G)/32/41 बिहार मनिषेध एवं उत्पाद |

वारिसनगर (मथुरापुर ओ.पी.) बनाया 39/23 दिनांक 03.02.23419/420/4677
वि.एवं 30(ए) 30 (सी) 30 (डी)
बरामदगी

कांड में दि गई मोबाईल

विधान थाना कांड संख्या 33/23 दिनांक 22.03.23 धारा 356/379 भा दवि।

छापेमारी दल में शामिल सदस्य

पू.अ.नि. नस्याम पासवान प्रभारी दाना विधान
पु. अनि। अनिल कुमार आईयूडी
स.अ. नि. कैलास रामः
सिपाही अमर कुमार DIU

Leave a Comment