Search
Close this search box.

सावरकर का अपमान यानी राष्ट का अपमान: एकनाथ शिंदे।

न्यूज4बिहार: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सावरकर का अपमान राष्ट्र का अपमान है। अपने ठाणे में सावरकर गौरव यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि लोग इस बात से नाराज हैं कि कुछ ताकतें सावरकर पर हमले करके हिंदुत्व को नुकसान पहुंचाना चाहती है। सावरकर का अपमान हर भारतीय का अपमान है। मैं चुनौती देता हूं कि जिस तरह सावरकर जेल में रहे कोई सेलुलर एक दिन रह कर दिखाए। हिंदुत्व कोई संप्रदाय नहीं है लेकिन कुछ लोग इसकी व्याख्या गलत करते हैं। पिछले सप्ताह शिवसेना की मुख्य नेता एवं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नेता राहुल गांधी द्वारा बार बार विनायक दामोदर सावरकर का अपमान करने के विरोध में पूरी राज्य में सावरकर गौरव यात्रा निकालने की घोषणा की थी। यात्रा की शुरुआत करते हुए

 एकनाथ शिंदे ने नारा दिया-

 सावरकर जी के सम्मान में

हिंदुस्तान मैदान में ।

मी सरकार मैं सावरकर लिखी टोपी लगाए शिंदे ने इसी आगे कहा कि वीर सावरकर स्वतंत्रता आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा थे उन्होंने कई वर्ष अंडमान की सेल्यूलर जेल में बिताए शिंदे ने कड़ी में हिंदुत्व के आंदोलन में शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे के योगदान की भी चर्चा की इस अवसर पर सावरकर गौरव यात्रा में वीर सावरकर की एक आकर्षक झांकी भी निकाली गई।

Leave a Comment