Search
Close this search box.

अनुमंडल स्थापना दिवस मढ़ौरा का समापन काफी धूमधाम से संपन्न

   कार्यालय संवाददाता :छपरा जिले के मढ़ौरा में चल रहे अनुमंडल स्थापना दिवस के समापन समारोह के अंतिम दिन जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारीयों द्वारा स्कूली बच्चों को सम्मानित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। निर्धारित कार्यक्रम में अनेक प्रकार के स्टाल लगाए गए थे। प्रतिभागी सभी बच्चों को मेमोन्टो देकर सम्मानित किया गया। वहीं आए सभी अतिथियों को भी बुक्के एवं मेमोन्टो देकर सम्मानित किया गया।

वहां लगे एक स्टाल को @News4Bihar के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार अनुमंडल का 32 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा हैं। यह समाज में एक अलग संदेश देने का काम किया जा रहा है। जिले में मढ़ौरा अपने आप में एक गौरवशाली एवं संघर्षों की धरती के रूप में जाना जाता है। मढ़ौरा के लोगों ने बहुत कुछ दिया है। लेकिन यहां के नेताओं एवं भ्रष्ट पदाधिकारियों के चलते धीरे-धीरे सब कुछ खत्म होते चला गया है।शेष भी जाने के कगार पर है। लेकिन लोगों को अभी भी यह आशा है की नई सरकार मढ़ौरा के इतिहास को लौटाने के काम करेगी जो अभी भविष्य के गर्भ में छिपा है।

Leave a Comment