Search
Close this search box.

पंजाब नेशनल बैंक से दिन दहाड़े साढ़े ग्यारह लाख की लूट।

  • पांच की संख्या में पहुंचे लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम।
  • पुलिस ने हथियार के साथ चार संदिग्धों को लिया हिरासत में।

न्यूज4बिहार: अरवल जिले के शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के बेलखारा बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से शुक्रवार को दिन के उजाले में लुटेरों ने 11 लाख 49 हजार रुपए लूट लिया। लुट की इस वारदात की बाबत शाखा प्रबंधक मिंटू कुमार ने बताया कि बैंक खुलने के 15 मिनट बाद ही हाथों में हथियार लिए लुटेरे बैंक में प्रवेश कर गए। बैंक में प्रवेश करते ही लुटेरों ने हाथ में पिस्टल निकाल लिया तथा शाखा प्रबंधक से बैंक लॉकर की चाबी मांगने लगे। इसका विरोध करने पर लुटेरों ने डंडा से पिटाई करनी शुरू कर दी। इस बीच लुटेरों ने बैंक में उपस्थित ग्राहक से उनके मोबाइल छीन लिया तथा शाखा प्रबंधक की पिटाई करने के बाद बैंक का लॉकर खुलवाया। उन्होंने बताया कि लॉकर खुलवाने के बाद बैंक लॉकर में रखे रुपए लुटेरों ने एयरबैग में भर लिए। वहीं विरोध करने पर अन्य बैंक कर्मियों की भी पिटाई कर दी और जाते समय सीसीटीवी का डीवीआर लेकर चलते बने। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुटेरों की संख्या पांच थी जबकि कुछ लुटेरे बैंक के बाहर लाइनर की भूमिका निभा रहे थे। लोगों की मानें तो लुटेरे दो पल्सर गाड़ी पर सवार होकर आए थे तथा सड़क पर एक स्कॉर्पियो भी लगाकर रखी थी। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे रुपए को स्कॉर्पियो में रख दिया आराम से निकल भागे।

इधर घटना की की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी तथा एएसपी रोशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीमा को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। इन सभी के पास से तीन देसी पिस्टल तथा 32 कारतूस भी बरामद किया गया है। साथ ही एक संदिग्ध को साथ लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। उधर पटना से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है तथा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के द्वारा भी कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस की सक्रियता से ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही इस लूट कांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Comment