Munger crime news munger police inaugurated 5 mini gun factories operating in diyara area this city of bengal has become a safe zone for manufacturing illegal weapons

अरुण कुमार शर्मा
मुंगेर: मुंगेर पुलिस अवैध हथियार के कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसकी कड़ी में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा इलाके में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण भी बरामद किया है. दरअसल, मुंगेर पुलिस के डीआईओ टीम को गुप्त सूचना मिली की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा इलाके में हथियार निर्माता कुटीर उद्योग लगा हथियारों का निर्माण कर रहे हैं. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना और डीआईओ की संयुक्त टीम ने तारापुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर 5 संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. हालांकि पुलिस की भनक पाते ही हथियार निर्माता दियारा क्षेत्र का लाभ उठाते वहां से फरार हो गए.

दियारा तक ही सिमट कर रह गया है अवैध हथियार का कारोबार
एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि पुलिस ने वहां से 5 बेस मशीन, एक देसी पिस्टल बॉडी, दो जिंदा कारतूस के साथ हथियार निर्माण में काम आने वाले ढेरों उपकरण के साथ-साथ साइकिल के कई पार्ट्स बरामद किया है. एसपी ने बताया कि हथियार निर्माण के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जिसका परिणाम है कि हथियार निर्माता या तो अन्य राज्यों में चले गए हैं या तो गंगा के दियारा इलाके में कारखाना लगा हथियार निर्माण का कार्य कर रहे हैं.

पुलिस दियारा क्षेत्र में भी काफी मजबूती के साथ अपना वर्चस्व बनाते हुए हथियार तस्करों पर नकेल कसने का काम कर रही है.

मालदा अवैध हथियार निर्माण का बन गया सेफ जोन
एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने महत्वपूर्ण खुलासा करते हुए बताया कि मुंगेर के हथियार तस्कर अब साइकिल के पार्ट्स का भी उपयोग कर पिस्टल के कई पार्ट्स को बना रहे हैं. जो की काफी चौकाने वाला है. साथ ही एसपी ने इस बात का भी खुलासा किया कि पश्चिम बंगाल का मालदा अब हथियार निर्माण का सेफ जोन बन गया है. जहां से पिस्टल बनाने का बॉडी पार्ट्स को मुंगेर लाया जाता है.

छापेमारी के क्रम में कई बार मुंगेर पुलिस मालदा गई तो कई बार मालदा पुलिस मुंगेर आकर हथियार तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया है. दोनो जगहों कि पुलिस इस मामले में एक दूसरे के साथ सूचना का आदान प्रदान भी करती है.

Tags: Bihar News, Crime News, Munger news

Source link

Leave a Comment