Tejpratap Yadav कि पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू यादव से पूछा सवाल

डेस्क: तेजप्रताप यादव के मसले पर पहली बार मीडिया के सामने आकर कहा की जब तेजप्रताप पहले से प्यार में थे तो मुझसे शादी क्यों की … मेरा जिदंगी को क्यों बर्बाद किया … सारा परिवार एक ही है केवल चुनाव के कारण लालू जी ने यह फैसला लिया है।कोई सामाजिक न्याय नही है … मेरी जिदंगी बर्बाद हुई कहाँ था उस समय सामाजिक न्याय … मुझे उस घर मे मारा गया,अपमानित किया गया … कहां था उस समय सामाजिक न्याय।

12 सालो से प्रेम सम्बंध था,सबको उस रिलेशनशिप के बारे में पता था फिर क्यों मेरी जिदंगी को बर्बाद किया गया।

Leave a Comment