चंपारण के ऐतिहासिक स्थल बौद्ध स्तूप केसरिया में मनाया गया राजद के सक्रिय कार्यकर्ता Surendra Sabera का जन्मदिन

आदरणीयलालु प्रसाद यादव जी के विचारधारा को धरातल पर पहुचाने वाले और गरीबो के हक में आवाज उठाने वाले राजद के सक्रिए कार्यकर्ता भाई Surendra Sabera जी का जन्मदिन चंपारण के ऐतिहासिक स्थल बौद्ध स्तूप केसरिया में मनाया गया।

जिसमें उपस्थित जिला पार्षद विजय बहादूर जी युवा साथी महान विद्वान पंडित दीनानाथ पाठक जी , कलम के सिपाही शशि भाई जी, मधुरेश प्रियदर्शी जी , भोजपुरी के राष्ट्रीय फनकार दबे कुचले की आवाज अपने पत्रकारिता के माध्यम से उठाने वाले रामकुमार चंपारणी जी , साहेबगंज के भविष्य और साहेबगंज के भावी विधायक सुधीर यादव जी , युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष शशि रंजन कुमार यादव जी , पानापुर प्रखंड के राजद के सच्चे सिपाही और सक्रिय कार्यकर्ता भाई मोहित यादव चंदन जी , बनियापुर के अनुपम जी राजदवादी सिपाही पवन कुमार राय जी , तथा अन्य उपस्थित रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *