Search
Close this search box.

इसुआपुर में धूमधाम से मोहम्मद साहब की जयंती मनाई गई

न्यूज4बिहार /इसुआपुर:हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु ताला अलैह वसल्लम के जन्मदिन के अवसर पर इसुआपुर में जलसे का आयोजन किया गया .इस जलसे में जामा मस्जिद इसुआपुर के इमाम मौलाना इजहारअशरफ,मोहम्मद नासिर, तौकीर राजा ,बनारसी न्याज अहमद कादरी ,मास्टर चांद अख्तर ने लोगों को मोहम्मद साहब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही. शांति और भाईचारे का संदेश दिया. इस मौके पर विभिन्न गांवों से शांति जुलूस भी निकाला गया जो जुलूस गांव से चलते हुए इसुआपुर ईदगाह परिसर में आकर खत्म हुआ. इस मौके पर आये लोगों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था सैनिक कैंटीन के तरफ से किया गया. जुलूस का नेतृत्व इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी,पूर्व फौजी मोहम्मद वारिस, अरशद रहमानी, जुबेर जफरुल्लाह अंसारी ,टुनटुन हाशमी, अशरफ अंसारी, अतिउल्लाह अंसारी, शाकिर हुसैन ,साबिर हुसैन, अल्ताफ आलम ,जुल्फिकार अंसारी ,गोला अंसारी आदि में किया

Leave a Comment