Search
Close this search box.

चंदा व श्रमदान से ग्रामीणों ने नहर सड़क पर लगाया सुरक्षा संकेत।

  • बीते दिन पहले ही स्कार्पियो पलटने से 5 लोग की हुई थी मौत। 

   न्यूज4बिहार/सारण:जब दर्जनों बार कि शिकायत के बाद भी सांसद विधायक या प्रशासन ने सुधि नहीं लिया तो ग्रामीणों ने अपनी मदद स्वयं करने का निर्णय लिया, इस कार्य के नेतृत्व करने के लिए कुछ ग्रामीण आगे बढ़े तो बांकी उनके साथ हो लिए /चंदे से धन जुटाकर और खुद का श्रम जोड़कर ग्रामीणों ने मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया नहर पर क्षतिग्रस्त सुरक्षा संकेत लगा लोगो को सुरक्षित चलने लायक बना दिया है।

वही आपको बता दे की, बीते दिनों पहले ही कर्ण कुदरिया नहर में स्कार्पियो पलटी मारने से पानी में दम घुटने से 5 शख्श की मौत हो गई थी, ग्रामीणों ने बताया कि नहर कि मरम्मत कार्य नही होने कि वजह से सड़क का कुछ हिस्सा टूटकर नहर में बह गया है, जहा बड़ा गढ्ढा हो गया है जिससे लगातार सड़क दुर्घटना होते रहती है, और जान माल की क्षति होते रहती है नहर होकर गुजरने वाली सड़क कि दशा सुधारने हेतु ग्रामीणों ने सांसद,विधायक और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकीन न तो प्रशासन सुनी न ही जनप्रतिनिधि ने, लाचार ग्रामीणों ने प्रशासनिक मदद का भरोसा छोर आपस में चंदा इकट्ठा कर किनारे बांस बल्ला लगाकर उस पर सुरक्षा संकेत लगाया ग्रामीणों कि इस पहल की हर ओर प्रशंशा हो रही है।
श्रमदान का नेतृत्व क्षेत्र के पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन, प्रशांत सिंह, प्रदीप सिंह, अशोक कुमार आदि युवाओं ने किया।

Leave a Comment