Search
Close this search box.

छपरा में परीक्षाफल वितरण सह अभिभावक मिलन समारोह का किया गया आयोजन।

न्यूज4बिहार: छपरा में परीक्षाफल वितरण सह अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर कृष्ण कुमार द्विवेदी एवम विद्यालय प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एच के वर्मा, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, सह सचिव प्रो डॉ अमरनाथ प्रसाद ,प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी, अभिभावक प्रतिनिधि निकिता कुमारी, सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया गया।

इस समारोह में प्रवक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी जोड़ देना आवश्यक है। साथ ही सभी विद्यार्थियों को प्रगति पथ पर बढ़ते रहने हेतु विभिन्न सुझाव भी दिया।परीक्षा प्रमुख अनिल कुमार आजाद ने परीक्षाफल घोषित करते समय विद्यार्थियों को सफल होने का निरंतर अभ्यास करते रहने का मूल मंत्र दिया।

वही अरुण कक्षा में आने वाला प्रथम स्थान विराट वैभव , द्वितीय स्थान तान्या राज , तृतीय स्थान आयुष कुमार । उदय कक्षा में प्रथम स्थान शिवराज चौधरी , द्वितीय स्थान श्रेया कुमारी , तृतीय स्थान अमर्त्य कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान अनमोल श्रीवास्तव , द्वितीय स्थान ऋषभ कुमार सिंह , तृतीय स्थान विहान राज। कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान यशस्वी युवराज, द्वितीय स्थान ऋषभ राज,तृतीय स्थान ईशांत राज । कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान अनामिका कुमारी, द्वितीय स्थान रौनक कुमार, तृतीय स्थान आदित्य शेखर।कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान स्नेहा करण, द्वितीय स्थान कुमार नैतिक, तृतीय स्थान हिमांशु कश्यप । कक्षा पंचम में प्रथम स्थान अतुल राज ,द्वितीय स्थान श्रेयाजित कुमार, तृतीय स्थान कुशाग्र कुमार। कक्षा षष्ठ ‘ अ ‘ में प्रथम स्थान आरव कुमार ,द्वितीय स्थान आदर्श कुमार ,तृतीय स्थान अमन कुमार । कक्षा षष्ठ ब में प्रथम स्थान रूद्र नंदनी , द्वितीय स्थान सुप्रिया कुमारी , तृतीय स्थान बंदना कुमारी । कक्षा सप्तम “अ ‘ में प्रथम स्थान ब्रजेश कुमार, द्वितीय स्थान अंकुर कुमार , तृतीय स्थान आयुष कुमार। कक्षा सप्तम “ब ‘ में प्रथम स्थान स्नेहा करण, द्वितीय स्थान रिया कुमारी, तृतीय स्थान संजना कुमारी। कक्षा अष्टम में प्रथम स्थान विवेक कुमार, द्वितीय स्थान सत्यम कुमार, तृतीय स्थान समीर कुमार। कक्षा अष्टम ब में प्रथम स्थान रुपाली कुमारी, द्वितीय स्थान साक्षी प्रिया ,तृतीय स्थान शांभवी कुमारी। कक्षा नवम अ में प्रथम स्थान राजेश कुमार ,द्वितीय स्थान शैलधर ,तृतीय स्थान अमन कुमार । कक्षा नवम “ब ‘ में प्रथम स्थान सिमरन कुमारी गुप्ता, द्वितीय स्थान निधि कुमारी , तृतीय स्थान सुप्रिया कुमारी और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले भैया राधेश कुमार कक्षा अष्टम(95%), द्वितीय स्थान शौर्य राज चौधरी कक्षा उदय (94.6%),तृतीय स्थान विवेक कुमार कक्षा अष्टम (92.3%) और सर्वाधिक उपस्थित वाला भैया अनूप राज को प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया।

इस वर्ष का सक्रिय अभिभावक के रूप में राजीव कुमार पांडे को सम्मानित किया गया । समारोह के अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस समारोह में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगनी एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Leave a Comment