रबी महोत्सव:किसानों को अच्छी फसल उत्पादन के लिए किया गया प्रशिक्षित।

न्यूज4बिहार/सारण : गड़खा प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन प्रांगण में मंगलवार को कृषि विभाग आत्मा के तत्वाधान में रबी महाभियान-2022 के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर गड़खा प्रखंड के बी ए ओ शिवजी पासवान जिला से आए आत्मा उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम,राजद अध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र राय,मुखिया अध्यक्ष दिनेश राय,सम्पत राम राही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्क्रम में काफी संख्या में जुटे प्रतिनिधि समेत अन्य किसानों को उद्यान पदाधिकारी अनिल मिश्रा ने रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों के उन्नत प्रभेद एवं कीट प्रबंधन की जानकारी दी।वही शिवजी पासवान ने उर्वरक प्रबंधन एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित सरकार प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने को कहा।उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम ने रबी फसलों के बीज उपचार व प्रभेदों के बारे में किसानों को उपयोगी जानकारी देते हुए बेहतर फसल उत्पादन के गुर बताये।इस अवसर पर आत्मा अध्यक्ष सुनील प्रसाद यादव,बीटीम अमितेश कुमार,कृषि समन्वयक संजय राय,शैलेश कुमार,राजकुमार,अनिल शुक्ला,राजाराम राय,केशव सिंह,विवेक कुमार,सलाहकार शशिकांत कुमार,उदय कुमार,प्रमोद कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन गंगदयाल प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन दूधनाथ सिंह ने किया।

Leave a Comment