Isuapur Thana : युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया प्राथमिकी दर्ज.

News4Bihar/सारण:इसुआपुर थाना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक दो देशी कट्टा अपने हाथ से महिला नर्तकी को पकड़ा रहा है तथा पैसा दे रहा है। वायरल वीडियों में दिख रहे युवक की पहचान अभिषेक कुमार पिता-उमेश राय, सा०-नवादा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण के रूप में हुई है.चौकीदार द्वारा थाने को ज्ञात हुआ कि दिनांक-21.05.2025 को एक तिलक समारोह में आर्केष्ट्रा प्रोग्राम हो रहा था, उसी प्रोग्राम में अभिषेकअपने हाथ में लिए दो देशी कट्टा महिला नर्तकी को पकड़ा रहा है एवं नर्तकी के हाथ में पैसा दे रहा है। इस संदर्भ में इसुआपुर के थानाध्यक्ष कमल कुमार राण ने बताया कि अभिषेक के खिलाफ थाना कांड सं0-104/25 दर्ज किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Leave a Comment