छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार के द्वारा सूचित किया गया है कि स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2021 एवं स्नातक तृतीय खंड विशेष परीक्षा 2021 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि जो 25 अप्रैल तक निर्धारित थी उसको विस्तारित करते हुए 6 मई तक कर दिया गया है। लेकिन जो परीक्षा प्रपत्र 25 अप्रैल तक भरे जाएंगे उन्हें 26 अप्रैल को जरूर परीक्षा विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जमा करा देना होगा। 6 मई तक के परीक्षा प्रपत्र 7 मई को परीक्षा विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय के सभी अंगी भूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिया गया है।