यूपी से चोरी की पीक-अप वैन अमनौर के फिरोजपुर में लबारिस हालात में हुई बरामद.

News4Bihar : अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के एस एम पी ईट भट्टा के पास लावारिस रुप से खड़ा एक पीक-अप वैन को ग्रामीणों ने देखा।पिककप गाड़ी का नम्बर नही लगी है महिंदा कम्पनी का है।पिककप के पिछला दोनो चक्का खुला हुआ है।बॉडी पर विराट इंटर प्राइजेज लिखा हुआ है।ग्रामीणों को लगा कि शराब धंधेबाज शराब का खेप उतार खड़ा कर छुपे हुए है।वही चालक हत्या की आंशका हुई।लोगो ने आस पास झड़ी में देखने लगे परन्तु कुछ नही मिला।लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच गाड़ी का जायजा लिया।पुलिस गाड़ी को जपत कर अभिरक्षा में एक चौकीदार खरा कर जांच में जुट गई।

जब्त गाड़ी के संबंध में थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि गाड़ी उत्तर प्रदेश से चोरी की हैं। उप्र पुलिस को ख़बर कर दी गई है।पुलिस के आने के बाद इसके सम्बन्ध में अधिक जानकारी मिल सकती है।इधर लोगो मे यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर उतर प्रदेश से यहां गाड़ी आया कैसे।किसने चोरी कर यहां लाया।गाड़ी के चक्का क्या हुआ?

Leave a Comment