News4Bihar:पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच रहुई थाना क्षेत्र इलाके के शिवनंदन नगर गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दरअसल पूर्व से ही शिवनंदननगर गांव में अतिक्रमण को लेकर कई मकानों को नोटिस स्थानीय प्रशासन के द्वारा दिया गया था. हालांकि एक दिन पूर्व नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात भी की थी और हर संभव सहायता का भरोसा भी दिया था. बुधवार को कई डीएसपी थानाध्यक्ष अंचलाधिकारी डीसीएलआर एवं भारी संख्या मे सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में बुलडोजर एक्शन दिखा. वही पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग कई दशकों से शिवनंदननगर गांव में अपना आशियाना बना कर रह रहे हैं लेकिन अचानक हाईकोर्ट के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा हमलोग के आशियाने को उजाड़ा जा रहा है. वहीं रहुई प्रखंड के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इस बुलडोजर एक्शन से पहले सभी मकान मालिकों को नोटिस दिया गया था और कई पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत जमीन भी मुहैया कराया गया. इसके पूर्व भी 2023 में कुल 14 मकान पर पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर बुलडोजर चलाया गया था उस वक्त काफी हंगामा भी हुआ था पिछले हंगामा को देख इस बार बुलडोजर एक्शन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.















