News4Bihar: नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर बीपीएम स्कूल के पीछे छापामारी कर 520 लीटर देशी शराब व तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि जंगल के रास्ते तीन मोटरसाइकिल सवार द्वारा शराब की बड़ी खेप लेकर बीपीएम स्कूल के पास ग्राहक का इंतजार किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने विद्यालय की घेराबंदी कर शराब व बाइक को जप्त कर दो को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा फरार होने में सफल रहा। फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नंदन कुमार और विशाल कुमार दोनो शंकर बीघा सीतामढ़ी थाना के रूप में की गयी है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !