नवादा : बाइक चोर सरगना दो सहोदर भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लम्बे अर्से से पुलिस को थी इस दिन की तलाश  

News4Bihar: नवादा जिले की अकबरपुर पुलिस ने लोहसिंघना गांव में छापामारी कर बाइक चोर गिरोह के सरगना दो सहोदर भाईयों को गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध पूर्व से कई मामले दर्ज थे। पुलिस को लम्बे अर्से से दोनों की तलाश थी। दोनों का मुख्य पेशा बाइक की चोरी कर उसका इस्तेमाल शराब परिवहन में कराना था। अकबरपुर ही नहीं पूरे जिले के बाइक स्वामी दोनों के काले कारनामे से परेशान थे। कब कहां से किसकी बाइक गायब हो जाय कहना मुश्किल था। ऐसे में दोनों की गिरफ्तारी से फिलहाल बाइक मालिकों ने राहत की सांस ली है।

इस बावत अकबरपुर थाना कांड संख्या 175/25 दिनांक 12/04/25 धारा 317(4)/ 317( 5) के प्राथमिकी अभियुक्त 01.संतोष कुमार 02.राम प्रवेश कुमार दोनों पिता नंदू यादव ग्राम लोसिंघना थाना अकबरपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि इनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर अवैध कार्यों में उपयोग किया जाता था एवं करवाया जाता था। इनके विरुद्ध अकबरपुर थाना में पूर्व से 07 कांड दर्ज हैं : 147/20, 463/21,421/22, 738/22, 166/19, 197/23, 35/24

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Leave a Comment