डेस्क: पुष्पा-2 प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया। इस हादसे में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी, जबकि उनका बेटा अब भी इलाजरत है। पुलिस ने बताया कि अल्लू अर्जुन की उपस्थिति और भीड़ प्रबंधन की कमी के कारण यह घटना हुई। थिएटर प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई विशेष इंतजाम नहीं किए थे। इस मामले में अल्लू अर्जुन को उनके घर से हिरासत में लिया गया।