न्यूज4बिहार : सिवान जिले के 41 सिपाहियों का पटना, बेतिया, नालंदा, समस्तीपुर सहित अन्य जिलों में स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके लिए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर 41 सिपाहियों को विरमित कर दिया है। जारी पत्र में पुलिस उप महानिरीक्षक पटना द्वारा जिला में बल की कमी को देखते हुए कार्यहित में मात्र 41 पीटीसी सिपाहियों को विरमित किया गया है। बताया गया कि जिला के लिए दूसरे जिला से स्थानांतरित पीटीसी सिपाहियों के जिला में योगदान कर लेने के पश्चात शेष बजे पीटीसी को अविलंब विरमित कर दिया जायेगा।