सोनपुर -सोनपुर विद्युत विभाग के जेई सूरज कुमार के नेतृत्व में विद्युत कर्मी ने सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा शाहपुर दियारा में बकाया राशि रखने वाले कुल 17 उपभोक्ताओं को विद्युत विच्छेद कर दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए विधुत विभाग के जेई सूरज कुमार ने मंगलवार को बताया कि बिधुत बकाया राशि 5000 से ऊपर रखने वाले वैसे 17 विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत विच्छेद कर दी गई है जिसमे देवंती देवी ,शिव शंकर दास ,मुन्ना राय ,जुगल राय, राजेश्वर दास, राजेंद्र राय ,सत्यदेव राय ,भगवान राय ,मुकेश कुमार, कांति देवी ,बबिता देवी ,महेंद्र राय, रामबाबू राय, विद्यानंद, अरुण कुमार, वीरेंद्र राम सहित कुल 17 लोगों को विविध विच्छेद कर दी गई है । विद्युत विच्छेद किए गए उपभोक्ता पहलेजा शाहपुर दियरा के निवासी है । विधुत विच्छेद किये गए उपभोक्ता अगर विद्युत तार या मीटर के साथ छेड़छाड़ करते पकड़े गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । वैसे सभी 17 विद्युत उपभोक्ताओं के जो बकाया राशि है वह बकाया राशि का भुगतान शीघ्र कर विद्युत का उपयोग पुनः कर सके । अगर ऐसे नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस छापामारी में विद्युत कर्मी कुमार तेजस्वी , सुनील कुमार,बब्बन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
