6 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम भागने के दौरान की फायरिंग।

न्यूज4बिहार/समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कपूरी ग्राम स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अपराधियों ने शनिवार को लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मी एवं ग्राहकों को कब्जे में लेकर बैंक एव ग्राहकों से ₹400000 लूट लिए अपराधियों ने बैंक की काउंटर का करीब ढाई लाख रुपए एवं ग्राहकों से 50000 और एक सोने की चेन लूट ली। लूटपाट के दौरान विरोध करने पर होमगार्ड जवान नंदलाल राय एवं चपरासी बिट्टू कुमार के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की है । होमगार्ड जवान की सर पिस्टल के बट से मारकर फोड़ दिया गया है। उसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है।  भागने के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की है।

वही घटना की सूचना मिलते ही एसपी हृदय कांत और सदर डीएसपी एसएच फखरी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष को अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज पर अपराधियों की पहचान में जुटी है।

उधर घटना की सूचना पर राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी बैंक पहुंचे उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद समस्तीपुर एसपी से जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने की अपील की। घटना के वक्त मौजूद शाखा प्रबंधक मनोज कुमार भारती ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे आधा दर्जन अपराधी बैंक में आए। तीन अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था और बाकी सभी चेहरे को मास्क और गमछा से ढके हुए थे।  घुसते ही हथियार दिखाकर को बैंक कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया और काउंटर से लगभग ढाई लाख रूपये  बैग में रख लिया। इस दौरान विरोध करने पर गार्ड को मारकर घायल कर दिया वहीं काउंटर पर खड़े कर्मी पर  कुर्सी उठा कर दे मारा।

Leave a Comment