Search
Close this search box.

बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक 

पानापुर(सारण)बकरीद के मद्देनजर गुरुवार को  थाना परिसर में  बीडीओ राकेश रौशन एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए बीडीओ ने कहा कि बकरीद को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण तरीके से मनायें। कोई ऐसा काम न करें जिससे एकदूसरे की धार्मिक भावना आहत हो .वही थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करनेवाले असामाजिक तत्वों पर  प्रशासन की पैनी नजर रहेगी .उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि बकरीद के दौरान कही भी शांति भंग होने की आशंका हो तो स्थानीय पुलिस प्रशासन को अविलंब सूचित करें। बैठक में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा,राजद के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव,पूर्व मुखिया सभापति राय,अजीत कुमार सिंह,मौलाद्दीन,महम्मद तैयब  सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

Leave a Comment