डेस्क: आगामी 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र की सरगर्मी काफी बढ गई है। वही चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय , कृषि कार्यालय सहित जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय में प्राथमिक स्तर पर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है । इसको लेकर 9 से 22 अक्टूबर तक नाम जोड़ने या हटाने से संबंधित दावा या आपत्ति के साथ नाम सुधार के लिए प्रपत्र 3 तथा फार्म एम 4 भरकर समर्पित किया जाना है । वही संशोधित तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जाएगा। प्रखंड के रायपुर,महेशपुर, भमरैली,डंडखोरा तथा द्वाशय पंचायत में पैक्स का चुनाव होना है। वही मतदाता सूची पर दावा या आपत्ति 9 से 21 अक्टूबर की जा सकती है। लेकिन नाम हटाने के संबंध में आपत्ति उन्हीं व्यक्तियों की स्वीकार की जाएगी जो संबंधित प्राथमिक कृषि साख समिति के सदस्य होंगे । साथ ही बाहरी किसी भी व्यक्ति की आपत्ति को निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा अस्वीकृत कर दी जाएगी । जबकि सादे कागज पर लिख कर दिया गया आपत्ति भी अमान्य माना जाएगा। बतादे कि महेशपुर में 2401,डंडखोरा में 1292,द्वाशय में1451,भमरैली में 2784 तथा रायपुर में 1929 मतदाता फिलहाल सूची में दर्ज है।