News4Bihar: मशरक (सारण)भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गुरूवार को लू लगने के चलते छपिया गांव के बिनोद रावत पिता भूलन रावत, पूरब टोला गांव निवासी आशा कार्यकर्ता गुड्डी देवी पति दिनेश सिंह,छपरा निवासी मोटर मिस्त्री लाल बाबू मिस्त्री पिता स्व ठाकुर साह, तख्त टोला गांव निवासी दिलीप कुशवाहा सहित अन्य लोग बीमार पड़ गए हैं। जिनका इलाज सीएचसी मशरक में चल रहा है। डॉ. अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि किसी को तेज बुखार, तो किसी को कै-दस्त की शिकायत थी। समय से इलाज करने से सभी मरीज ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि खान पान पर ध्यान देते हुए खाना कम खाएं व पानी का ज्यादा उपयोग करें। बाजार का खाद्य व पेय पदार्थों का सेवन नहीं करे।क्योंकि इस समय मिलावटी सामान ज्यादा बिक रहे हैं।