Search
Close this search box.

आग लगने के कारण व बचाव की जानकारी को मशरक में हुआ मॉकड्रिल

News4Bihar: मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड कार्यालय परिसर समेत अन्य जगहों पर अग्निशमन विभाग ने मॉकड्रिल के माध्यम से आग लगने के कारण व बचाव की जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में अग्निशमन विभाग के फायर मैन राहुल कुमार, नरेंद्र सिंह,मनीषा कुमारी के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारी और इलाज के लिए आए लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। विभाग के कर्मियों ने आग लगने पर अग्निशमन यंत्र के इस्तेमाल की जानकारी दी। प्रभारी डॉ संजय कुमार, डॉ एस के विधार्थी, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार के साथ पुरूष और महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने आग पर फौरन काबू पाने का अभ्यास किया। अग्निशमन फायरमैन राहुल कुमार ने बताया कि मकानों में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अधिकतर आग लगती है। इस पर काबू पाने के लिए सबसे पहले मेन स्विच से विद्युत आपूर्ति बंद करना चाहिए, इससे 80 प्रतिशत आग पर काबू पाया जा सकता है। शेष 20 प्रतिशत आग पर काबू पाना आसान है। पेट्रोलियम पदार्थों से लगी आग ज्यादा खतरनाक होती है। उसे पानी से बुझाना संभव नहीं है। पानी से आग और तेज होती है। इस आग को अग्निशमन यंत्र व फोम से ही बुझाया जाता है। अगलगी की घटना होने पर लोगों को फौरन अग्निशमन विभाग के नंबर पर तत्काल फोन करना चाहिए। जिससे विभाग के लोग आवश्यकतानुसार उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लेंगे। आग लगने की स्थिति में धैर्य नहीं खोना चाहिए। इससे बड़ा हादसा होने का खतरा हो सकता है। गैस सिलिडर या पाइप में लगी आग को ढंक कर बुझाना चाहिए। यह आसान तरीका है। वहीं हर प्रतिष्ठान और मकान में अग्निशमन उपकरण का होना अनिवार्य है। आग कभी भी लग सकती है। ऐसी स्थिति में ये उपकरण काफी उपयोगी सिद्ध होंगे।

Leave a Comment