Search
Close this search box.

Chapra Violence: सोशल मीडिया पर उन्माद एवं हिंसा फैलाने वाले दो अभियुक्त पर कार्यवाई।

News4Bihar:छपरा भिखारी ठाकुर चौक पर हुई 21 मई को गोलीबारी की घटना में एक युवा की मौत हो गई थी। जिसके बाद से पुलिस ने सोशल मीडिया एवं सोशल साइट पर विशेष निगरानी रखी हुई थी। जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा निरंतरण जाति समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी एवं हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा था। जिसके बाद सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे असामाजिक तत्व पर पैनी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान फेसबुक,इंस्टाग्राम, ट्विटर, युटुब पर पुलिस ने विशेष निगरानी रखी हुई थी। जिसके बाद युटुब फेसबुक के द्वारा सोशल मीडिया पर दो अभियुक्त के द्वारा दो जाति समुदायों के बीच भ्रामक आपत्तिजनक बातें फैलाई जा रही थी। इस घटना में संतोष रेनू यादव और चंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि संतोष रेनू यादव का पुरानी अपराधी इतिहास भी खंगाली गई है। जिला के अलग-अलग कई थाने में उनके विरोध प्राथमिक की दर्ज हुई है।

Leave a Comment