Search
Close this search box.

चुनाव के बाद चौक-चौराहों पर हार -जीत की चर्चा तेज

News4Bihar  (सारण) महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के मशरक में चुनाव के बाद नगर पंचायत के हास्पिटल चौंक से लेकर ग्रामीण इलाके के बड़वाघाट बाजार चौक-चौराहें बहरौली बाजार सहित डुमरसन बंगरा आदि चौक -चौराहों पर निकले लोगों द्वारा महागठबंधन व एनडीए के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर में हार-जीत की चर्चा करते हुए दिखे चाय के चुस्की लेते आमजनों की चर्चा के दौरान कहना था कि हर बुथ पर दोनों पक्षों के मतदाताओं के वोट मिलने के कारण जीत-हार का आंकलन करना मुश्किल हो रहा है। जातीय गोलबंदी के बीच महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में अब देखना है कि एनडीए उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल हैट्रिक लगा पाते हैं या कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह जीत की खाता खोलते हैं ।ये अटकले हर चौंक-चौराहों पर हार-जीत की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Leave a Comment